◆ विभाग में बड़े फेरबदल
◆ अग्रवाल बने ईएनसी
◆ मेहरा प्लानिंग बोर्ड में एडवाइजर
युवा क़ाफ़िला,भोपाल:
राज्य शासन ने आज लोक निर्माण में विभाग में वरिष्ठ स्तर पर व्यापक फेरबदल किया है। प्रमुख अभियंता आरके मेहरा को हटाकर उन्हें अखिलेश अग्रवाल की जगह योजना आयोग का सलाहकार बनाया गया है। श्री चंद्र प्रकाश अग्रवाल प्रमुख अभियंता बनाए गए हैं। अखिलेश अग्रवाल को प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पी.आई. यू.) बनाया गया है। विजय सिंह वर्मा की परियोजना संचालक में की गई संविदा नियुक्ति को समाप्त कर दिया आया है।
इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं: