मध्यप्रदेश/बस के इंतजार में शौचालय में रुके मजदूर, जांच के आदेश


◆ धूप से बचने नहीं हैं कोई उपाय


◆ मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर हैं बुरे हाल


◆ शौचालय में रुकने को मजबूर मेहनतकश



युवा काफिला, शिवपुरी- 


मेहनतकशों के पलायन की अव्यवस्थाओं का दौर थमने का नाम ही नही ले रहा हैं, वहीं गांवो से शहर में आने वाले लोगों को नौतपे की धूप में शौचालय में रुकने और वही खाना बनाने को किया मजबूर किया जा रहा हैं। 



प्रदेश के शिवपुरी की घटना के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बने कोटा नाके पर जहां मध्यप्रदेश के शिवपुरी और राजस्थान के बांरा जिले की सीमा मिलती है, वहां मजदूर बस के इंतजार में शौचालय में डेरा डाले मिले। जिन्हें वहां भी जगह नहीं मिली वो आधी धूप या दीवार की थोड़ी छांव में सिमटने की कोशिश करते नजर आए।



असुविधाओं के अभाव में मजबूरन शौचालय में शरण लेना पड़ा जहां उन्होंने अपना खाना भी बनाया और छोटे बच्चों के साथ सभी एक छोटी सी जगह पर रुककर आराम करते देखे गए।