◆ प्रशासन से जानकारी छुपाने पर सरपंच के घर पहुचा प्रशासनिक अमला
◆ अंत्योष्टि में महारास्ट्र के लोग भी आने की आशंका
◆ प्रशासनिक दल की सरपंच से पूछताछ जारी
◆ सौसर के ग्राम बेरडी का मामला
◆ परिवार व अंत्योष्टि में शामिल लोगों को होम क़वारन्टीन के सख्त निर्देश
युवा काफिला, छिंदवाड़ा (सौंसर) -
कोरोना के इस आपातकाल में महाराष्ट्र के नागपुर में आये दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और महाराष्ट्र की सीमा से लगे छिंदवाड़ा जिले के सौसर तहसील में कोरोना कब दस्तक दे दे कहा नही जा सकता है। महाराष्ट्र की सीमा से सौसर क्षेत्र की सीमा लगी हुई गई और सौसर के अधिकांश लोगों की नाते रिश्तेदारी भी महाराष्ट्र में है।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि ग्राम बेरडी में सरपंच की माँ का निधन नागपुर में हुआ। जहा से उसने अपनी माँ का शव अपने ग्राम लाया और वहाँ बिना प्रशासन को सूचना दिए अपने माता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया । साथ ही उस अंत्येष्टि में महाराष्ट्र के कुछ लोग शामिल हुए जिन्होंने कहीं से कोई अनुमति नही ली। इस बात की जानकारी प्रशासन को लगने पर ताबड़तोब ग्राम बेरडी पहुचे व सरपंच को फटकार लगाई । उससे पूछताछ की जा रही है साथ ही पूरे मोहल्ले को फिलहाल नजरबंद किया गया है। अंत्येष्टि में गए लोगो की जानकारी प्रशासन द्वारा जुटाई जा रही है, साथ ही सरपंच के परिवार व अंत्योष्टि में शामिल लोगों को सभी को 14 दिन प्रशासन द्वारा होम क्वारन्टीन किया गया है और जो लोग इनके सम्पर्क में आए उन्हें भी होम क्वारन्टीन किया जाएगा ।