कोरोना हेल्प/ मानवता की सेवा ही अंतिम लक्ष्य - कांग्रेस पार्टी

◆ पहले लॉकडाउन के बाद से लगातार कर रहे हैं मदद


◆ रोज 2500 से 3000 परिवारों को देते हैं भोजन


◆ लॉकडाउन में मानवता के फर्ज को निभाना हमारा नैतिक दायित्व - गोविंद गोयल


युवा काफिला, भोपाल- 


कोरोना महामारी से जंग के चलते आम जनता के साथ-साथ मजदूर वर्ग के लिए यह समय किसी काल से कम नहीं हैं । लॉक डाउन के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल एवं पूर्व विधायक हुजूर जितेन्द्र डागा के सौजन्य से मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में जरूरतमंदो को 13,200 भोजन के पैकेट बांटे गए।


वहीं दिग्विजय सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भोपाल के 40 वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों कान्हासैया, आदमपुर छावनी, पडरिया काछी एवं अन्य जगहों पर लगभग 13200 पैकेट भोजन का वितरण किया गया हैं ।


कोटरा सुल्तानाबाद,कोलार, श्यामला हिल्स, रेतघाट, गोविंदपुरा, बगली, बर्राई, कान्हासैया, करोंद, बाग मुगलिया, बंगरसिया, गांधी नगर, बोगदा पुल, बैरागढ और अब्बास नगर में लोगों के घर जाकर भोजन पंहुचाया गया।


समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अभी तक 2 लाख 43 हजार 7 सौ भोजन के पैकेट गरीबों और जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए है। मानवता की सेवा ही कांग्रेस का लक्ष्य है।