कोरोना हेल्प/ माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसायटी और मध्यप्रदेश शासन के मदद से छात्र निकले अपने घर

◆ स्टूडेंट्स को शासन के माध्यम से की मदद


◆ स्टूडेंट्स निकले अपने-अपने घरों की ओर 


◆ माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसायटी बना मददगार



युवा काफिला,भोपाल-


माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसायटी भोपाल की पहल और मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से कई छात्र-छात्राओं को उनके घर छिंदवाड़ा - सौंसर पहुंचाने में मदद मिली। सोसायटी के अध्यक्ष राहुल रंगारे ने बताया कि भोपाल प्रशासन और कलेक्टर छिन्दवाडा ने बढ़िया तालमेल कर लॉक डाउन में अपने घर से दूर फंसे विद्यार्थियों को मदद पहुँचायीं । उन्होंने कहा कि हम धन्यवाद देते हैं उन प्रशासनिक अधिकारियों का जिन्होंने हमें इस नेक कार्य में भरपूर सहायता प्रदान की विशेष रूप से ज्वाइंट कलेक्टर दीपक वैध छिंदवाड़ा, एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता और एडीएम उमराव साहब भोपाल के सहयोग से और विशेष आभार कलेक्टर छिंदवाड़ा सौरभ सुमन का अदा करते हैं।