कोरोना हेल्प/ लगातार सड़कों पर चलने वाले मेहनतकश लोगों को कर रहे हैं मदद

◆ लॉक डाउन के साठ दिनों बाद 


◆ स्वयंसेवी संस्था कर रही है लगातार सड़को पर चलने वाले मेहनत लोगों की मदद



युवा काफिला,भोपाल- 
  लॉकडाउन घोषित हुए कुल 60 दिन बीत गए हैं और लगातार समाजसेवी संस्था गरीबों व राह चलते मेहनतकशों की सेवा कर उनका पेट भर रहे हैं। 


समाजसेवक हेमंत आर्य ने बताया कि पिछले 40 दिन से लगातार ये समाजसेवी संस्था गरीबों का पेट भर रहे है। रोज इंदौर-भोपाल हाइवे पर प्रशासन द्वारा दी गई फिजिकल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन का पालन कर अपनी गाड़ी में केले,भोजन के पैकेट, बिस्किट और पानी के पाउच को सड़को पर अपने घरों की ओर निकले मेहनतकश जनता को वितरित कर रहे हैं।



चर्च की नन कर रहीं हैं सेवा


4 से 5 चर्च की नन है जो रोज सड़कों पर पैदल चलने वाले इन मेहनतकश लोगों के लिए भोजन और पानी का इंतजाम करती है । जब इनसे परिचय पूछा गया तो इन्होंने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया और कहा कि कृपा कर आप हमारा नाम न पूछिए, हम तो यहां पर लोगों की सेवा कर रहे हैं बस यही हमारा उद्देश्य है।