◆ रोज 100 से 200 परिवारों को देते हैं राशन
◆ लॉकडाउन में मानवता के फर्ज को निभाना हमारा नैतिक दायित्व - जयंत जाधव
युवा काफिला, भोपाल-
कोरोना महामारी से जंग के चलते आम जनता के साथ-साथ मजदूर वर्ग के लिए यह समय किसी काल से कम नहीं हैं । लॉक डाउन के दौरान कल्प अशोका जनकल्याण समिति के द्वारा जगह-जगह पहुँचकर जरुरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है।
समिति के जयंत जाधव ने बताया कि राशन में आटा, चावल,दाल, चायपत्ती-शक्कर, तेल ,नमक, बेसन बाटा जा रहा हैं।
आंबेडकर नगर,कोटरा सुल्तानाबाद,कोलार, श्यामला हिल्स, रेतघाट, गोविंदपुरा, बगली, बर्राई, कान्हासैया, करोंद, बाग मुगलिया, बंगरसिया, गांधी नगर, बोगदा पुल, बैरागढ और अब्बास नगर में लोगों के घर जाकर भोजन पंहुचाया गया।
समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अभी तक गरीबों और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाया गया है। मानवता की सेवा ही समिति का लक्ष्य है।