कोरोना हेल्प बैतूल/ बौद्ध समाज एवं पारिवारिक धम्म संगोष्ठी की अनुपम पहल, मजदूरों की कर रहे लगातार मदद

◆ कड़ी धूप में कर रहे हैं मदद


◆ एनएच 69 पर सड़क किनारे स्टाल लगाकर कर रहे मदद


◆ बिस्किट, भोजन सहित फलों का कर रहे वितरण


बैतूल जिले के सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आकर गरीब मजदूरो को नेशनल हाइवे 69 पर सड़क किनारे स्टाल लगाकर मदद पंहुचा रहे है।


राष्ट्रीय पारिवारिक धम्म संगोष्टी भारत एवं बौद्ध समाज बैतूल के माध्यम से नागपुर भोपाल हाइवे पर भारतीय मजदुर गरीब परिवारो का सड़क मार्ग से अपने राज्य जिले शहर के लिए जा रहे लोगो को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल मध्य प्रदेश से पी.एल.वी जसवंती चौकीकर एवं पूनम गौड के माध्यम से बिस्किट,नमकीन,पानी सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया ।


माननीय मनोज कुमार मंडलो के निर्देश पर हाइवे के स्मक्ष् स्टॉल लगाकर कोरोना लाक डाउन से प्रभावित मजदूरों गरीबो का सड़क मार्ग से पदयात्रा कर उनके ग्रह  राज्य जिले के लिए जा रहे है।उन्हें खाने पीने की मदद पहुचाई जा रही है। जिसमे उन्हें अन्य संघटन का भी सहयोग मिल रहा है।



मदद के तौर पर गरीब मजदुर बच्चों को सत्तू बिस्किट ककड़ी एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन की मदद कर मनुष्यवादि का परिचय देकर समाज में जागरूकता फ़ैलाने का कार्य कर रहे है।


चौकीकर ने बताया की यह शिविर 5 दिनों के लिए लगाया जायेगा जिसमे सड़क मार्ग से अपने ग्रह राज्य जिले शहर के लिए जा रहे मजदुर गरीब बुजुर्ग बच्चों को खाने पिने के सात अन्य मदद की जा रही जैसे कई मजदूरो के पास पैरो में चप्पल जुते नही है।उन्हें समाज के माध्यम से भिन्न सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।