कोरोना अलर्ट/ राजधानी में कोरोना का कोहराम

◆ राजधानी में कोरोना का कोहराम
◆ 30 पुराने मरीज डिस्चार्ज तो आज फिर 30 नए मरीज मिले


◆ राजधानी का जहांगीराबाद सबसे बड़ा हॉटस्पॉट


युवा काफिला,भोपाल-


आसमान से सूरज आग बरसा रहा है तो जमीन पर कोरोना कोहराम मचा रहा है  राहत की बात है कि कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर वापस लौट रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ खुद की लापरवाही से नए लोग भी संक्रमित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर शहर में तू आया तो मैं गया के हालात बने हुए हैं। कल भेजे गए सैंपल्स की जांच रिपोर्ट में आज शहर में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं इनमें जहांगीराबाद आज भी नंबर वन है । यहां आधा दर्जन से अधिक मरीज मिले हैं जबकि चार मामले ऐशबाग क्षेत्र में पाए गए है। इधर चिरायु अस्पताल से आज शाम 30 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
राजधानी में आज 30 नए मरीज सामने आए हैं  इनमें गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ आकाश कपूर और डॉक्टर मनीष मोदी सहित एक कर्मचारी भी शामिल है। कोराना मरीजों की जांच और उपचार करते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज में संक्रमित चिकित्सकों की संख्या दो दर्जन होने जा रही है।
सोमवार दोपहर को प्राप्त हुई सैंपल की जांच रिपोर्ट में 4 मरीज ऐशबाग क्षेत्र के भी संक्रमित पाए गए हैं जबकि बाकी मरीज मंगलवारा और शहर के अन्य क्षेत्रों से हैं।


चिरायु से 30 मरीजों को मिलेगी छुट्टी
राजधानी के चिरायु मेडिकल कॉलेज से आज तीस मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। इन सभी को 12 से 14 दिन पहले संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उपचार के बाद अब सभी खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ अजय गोयनका के मुताबिक आज डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीज स्वस्थ और फिट है।