जितनी बिजली-उतना बिल/ उधोगपति बिजली बिल के खिलाफ चल रहा हैं ऑनलाइन धरना

◆ ई-धरना- जितनी बिजली - उतना दाम


◆ MSME इंडस्ट्री पर लॉक डाउन में थोपे भारी-भरकम बिल


◆ सभी औद्योगिक संगठन कर रहे है मदद


◆ जूम पर दे रहे हैं यह ई-धरना


◆ बारी-बारी से प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारी अपनी बात रख रहे 



 


युवा काफिला, भोपाल- 


मप्र सरकार ने लॉकडाउन अवधि का भारी-भरकम बिजली बिल भी लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम इकाइयों पर थोप दिया है। मप्र के सभी औद्योगिक संगठन और चैम्बर्स सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए आज पूरे प्रदेश में ई-धरना दे रहे हैं। इस धरने को भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर सांसद और केन्द्रीय एमएसएमई बोर्ड सदस्य शंकर लालवानी ने संबोधित किया। पूरे प्रदेश से 150 से ज्यादा संगठनों के 10 हजार से पदाधिकारी, उद्योगपति इस ई-धरने में भाग ले रहे हैं। धरना अभी जारी है।