जेईई एडवांस 2020/ जाने कब होगी आईआईटी प्रवेश परीक्षा

◆ अगस्‍त में होगा आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम, जेईई मेन के लिए 18-23 जुलाई की तारीख तय


युवा काफिला,नई दिल्ली


आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम या जेईई एडवांस्ड एग्जाम अब अगस्त के महीने में आयोजित किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज वेबिनार में इस एग्जाम के बारे में जानकारी दी. हालांकि, एग्जाम की तारीख के बारे में बाद में बताया जाएगा. बता दें कि जेईई एडवांस्ड एग्जाम  जेईई मेन एग्जाम के बाद आयोजित किया जाता है।