एक और हादसा/ वायुसेना का मिग-29 क्रैश

◆ विमान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ


◆ पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले के पास क्रेश हुआ मिग-29


◆ दोनों पायलट सुरक्षित


युवा काफिला, नई दिल्ली-


भारत-पाकिस्तान सीमा के पास शुक्रवार की सुबह वायुसेना का मिग-29 प्लेन क्रैश हो गया।


भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले के पास क्रेश हुआ हैं। दोनों पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। गनीमन यह रही कि दोनों पायलट पैराशूट से नीचे उतर गए। फिलहाल पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर है और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान का मलबा दूर-दूर तक खेतों में बिखर गया। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है।