◆ क्लिनिक पर गई थी इलाज कराने
◆ पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार
युवा काफिला,इंदौर -
कोरोना वायरस के कहर से सम्पूर्ण विश्व सहित हमारा शेष देश त्रस्त है। जहां एक ओर देश इस वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन 4.0 की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना भी लगातार सामने आ रही है। वैसे ही इंदौर कोरोना के कहर से परेशान हैं । यहां एक डॉक्टर ने मरीज के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना इंदौर शहर के मानवता नगर इलाके की है।
घटनाक्रम
इंदौर में निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉ नागेंद्र पर एक युवती ने आरोप लगाया है कि उन्होंने नशे का इंजेक्शन देकर रेप किया है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। यह घटना इंदौर शहर के मानवता नगर इलाके की है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की 2 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर इलाज करने गई थीं । डॉ नागेंद्र ने परीक्षण के बाद उसे इंजेक्शन दिया।
पुलिस के मुताबिक, इंजेक्शन के बाद लड़की बेहोश हो गई। जब होश में आई तो उसे डॉक्टर के करतूत के बारे में पता चला। उसके बाद घर पहुंचकर उसने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को युवती ने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी डॉ नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
किसने दी क्लीनिक खोलने की अनुमति
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू है और निजी क्लिनिक खोलने पर भी पाबंदी है। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि आखिर डॉ नागेंद्र क्लिनिक खोल लोगों का इलाज कैसे कर रहे थे? क्योंकि पूर्व में इंदौर में कोरोना से 2 डॉक्टरों की जो मौत हुई है, दोनों निजी क्लिनिक ही चलाते थे। फिलहाल पुलिस इन बिदुओं को नजर में रखकर जांच कर रही है।