◆ बाप-बेटी के संबंधों को शर्मसार करती करतूत
◆ घटना मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की
◆ शिक्षक पिता अपनी ही बेटी से करता था दुष्कर्म
◆ इस काम में मां भी पिता का साथ देती 
युवा काफिला,मुरैना-
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की पोरसा में एक शिक्षक ने अपनी ही बेटी से दो बार दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने से पहले बेटी के हाथ-पैर बांध दिये जाते। पिता पर निरंतर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक किशोरी ने बड़ी बहन के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।
इस शर्मनाक हरकत में पिता का साथ देती मां । पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। घटना की प्राथमिक तथ्य सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दोनों का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया।
चाइल्डलाइन की इस कार्रवाई के बाद मध्यप्रदेश के मुरैना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए है। मुरैना पुलिस ने दावा किया है कि 55 वर्षीय एक शिक्षक अपनी ही 16 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करता था। शिक्षक पिता पहले उसके हाथ-पैर बंधता फिर उसके साथ बलात्कार करता था। जब वह विरोध करती तो उसके कपड़े उतार कर उसकी पिटाई करता है। इस आपराधिक कृत्य में शिक्षक की पत्नी उसका साथ देती थी यानी अपनी ही नाबालिग बेटी का बलात्कार करवाती थी।
पुलिस की जांच में घटना हुई प्रामाणिक:SDOP
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अवनीश बंसल ने गुरुवार को बताया कि इस घटना की प्राथमिक जांच में तथ्यों पर जांच की गई जो सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसकी पत्नी पर केस दर्ज कर मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि बुधवार को पीड़िता और उसके आरोपी पिता दोनों की मेडिकल जांच भी कराई गई है।
नाबालिग बेटी को घर में बंधक बना रखा
बंसल ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान घर के बाहर किसी को पता न चले, इसलिए दंपति ने पीड़ित बेटी को घर में ही कैद कर दिया था। उन्होंने कहा कि परेशान किशोरी ने अपनी विवाहिता बड़ी बहन को इस बारे में सोमवार को बताया, इसके बाद बड़ी बहन ने इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन पर की। वहां से आए सदस्यों ने किशोरी को मंगलवार को कैद से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में कड़ाई से पूछताछ की। इसके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
अपनी ही बेटी को हाथ-पैर बांधकर रेप करता था
बंसल ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका शिक्षक पिता उससे दो बार 26 मार्च और 10 अप्रैल को दुष्कर्म कर चुका है। दुष्कर्म करने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए गए थे। शिकायत के अनुसार पीड़ित किशोरी की मां भी आरोपी की मदद करती थी और उसे घर में कैद कर रखते थे। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी उसे नंगा कर देते थे और मारपीट करते थे। उन्होंने कहा कि पीड़िता के शरीर पर काटने के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
शिक्षक को शीघ्र निलंबित किया जाएगा: कलेक्टर
इस बारे में मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा, 'शिक्षक द्वारा अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना शर्मनाक है।' उन्होंने कहा, 'प्रशासन आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा। नियम के अनुसार शिक्षक को शीघ्र निलंबित किया जाएगा, क्योंकि उसने शिक्षक के पद की गरिमा के विरुद्ध कृत्य किया है।'