◆ दमोह धम्मभूमि की टीम लगातार पहुँचा रही जरूरतमंदो को मदद
◆ मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग की दे रहे हैं सीख
◆ सेनिटाइजर उपयोग करने के लिए कर रहे प्रोत्साहित
◆ भगवान बुध्द के मैत्री और करुणा का कर रहे पालन
युवा काफिला, दमोह-
धम्मभूमि - श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आंदोलन
के संस्थापक परम श्रद्धेय भिक्खु डॉ करुणाशील राहुल की राष्ट्र व्यापी अपील लॉक डाउन के चलते कोई भूखा ना रहे इस हेतु खाद्य सामग्री वितरीत की। ज्ञात हो कि धमाकों में दमोह की टीम के बाद लगातार 21 दिन से ये लोग जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं ।
सभी दानदाताओं के सहयोग से धम्मभूमि यूनिट दमोह के धम्म योद्धा, धम्म मित्र, धम्म अनुयायियों के द्वारा संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद असहाय, गरीब, मजदूर, पात्र परिवारों को सम्मानपूर्वक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। दमोह भूमि दमोह के लोकेश बौद्ध ने कहा कि -
धन्य है मदद को उठे वे हाथ जिनके दम पर जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री वितरण का मंगल कार्य बिना रुके लगातार 21 वें दिन सेवा करते हुए।
खाद्य सामग्री वितरण के कार्य में सहयोगी रहे
शांति बौद्ध, गायत्री, पलक बौद्ध, कंचन बौद्ध, हरवेंद्र बौद्ध , सुरेश प्रसाद , डॉ बी.के. बौद्ध , वीरेन्द्र जाटव, जोगेंद्र चौधरी , सुनील आनंद, अजय बौद्ध , मोहनीश राव, नवीन आदर्श, दिनेंद्र राज, राकेश जाटव, नितिन जाटव, लोकेश बौद्ध (धम्म योद्धा) धम्मभूमि दमोह ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।