◆लॉक डाउन के चलते रोजी - रोटी का संकट
◆ मंदिर में संगीतमय प्रस्तुति देकर करते हैं गुजारा
◆ पत्रकारों को पता चलते ही तत्काल मदद को पहुंचे
यहां पहचान सामने न आने पाने इसलिए चेहरे धुंधले किए गए हैं ।
युवा काफिला, छिंदवाड़ा-
सौसर नगर से लगे हुए ग्राम बेरडी रोड पर एक दृष्टिहीन परिवार किराए के मकान में विगत कई महीनों से रह रहा,यह दृष्टिहीन परिवार हैं वहीं जामसावली मंदिर में संगीत में गीतों की प्रस्तुति कर अपना जीवन यापन करते थे परंतु लाक डाउन के चलते पिछले 2 महीने से यह परिवार अपने घर में बैठा हुआ है।
लाक डाउन होने के चलते पूरे परिवार के सामने दो वक्त की रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है,हालांकि कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा इस परिवार को मदद भी की गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार में चार बड़े दृष्टिहिन और तीन बच्चों का भी समावेश,परिवार दृष्टिहीन है, परंतु इन्हें शासन की ओर से वर्तमान में किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल रही है।
गुरुवार को दृष्टिहीन परिवारों की जानकारी मिलने के बाद में पत्रकार रमेश पातुरकर, मुकेश बागड़े, हंसराज बारसस्कर, प्रवीण ठवरे, भूषण लाकड़े ने इनके घर पहुंच कर इन्हें संपूर्ण जीवन उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई है।