◆ राजधानी में जरूरतमंदों की सहायता कर मनाई जा रहीं बुद्ध पूर्णिमा
◆ धम्मदीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति लगातार कर रही है जरूरतमंदों की मदद
युवा काफिला,भोपाल
लॉकडाउन के बीच त्रिगुणी पावन पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी के धम्मदीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा महाकारुणिक गौतम बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख) के अवसर पर अयोध्या नगर भोपाल में गरीब एवं असहाय लोगों को खाघान्न सामग्री वितरित की गई । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुमेध वाघमारे ने बताया कि आज ही दिन महाकारुणिक बुध्द का जन्म लुंबिनी में हुआ, ज्ञान प्राप्ति बोधगया में तथा महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ। विश्व में ऐसे पहले महानतम वैज्ञानिक हैं, जिनका जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण एक का ही दिन हुआ और वह है आज का दिन अर्थात वैशाख पूर्णिमा जिसे पूर्ण विश्व में बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।
समिति द्वारा लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों को भोजन एवं खाघान्न सामग्री वितरित कि जा रही हैं । वाघमारे ने बताया कि दानदाताओं में प्रमुख रूप से वीना,गौतम सवाईतुल, देवेन्द्र पाटील, अविनाश गणवीर, सिद्धार्थ मेश्राम, भालचंद्र गेडाम,प्रकाश पाटील,समर्थ गोहिया, टी. आर. गहलोत, राजेन्द्र सेन सहित सैकड़ों समाजजन इसमें अपना सहयोग दे रहे है।