◆ बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्र को करेंगे संबोधित
◆ मंत्री प्रह्लाद पटेल और किरण रिजिजू भी होंगे शामिल
◆ बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना समारोह को लाइव दिखाया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, सात मई को बुद्ध पूर्णिमा समारोह में भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के भागीदारी के साथ एक वर्चुअल प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कहा जा रहा है कि पीएम सुबह इस अवसर पर मुख्य भाषण भी देंगे।
कल सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच पीएम मोदी संबोधित करेंगे। लॉकडाउन-3 के बाद पीएम मोदी का ये पहला संबोधन होगा। उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन के दौरान वे लॉकडाउन से जुड़ी बातें सामने रख सकते हैं।
इस समारोह में संस्कृति मंत्रालय और टूरिज्म मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल होंगे।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना समारोह को लाइव दिखाया जाएगा। ये समारोह पवित्र गार्डन लुम्बिनी, नेपाल, महाबोधि मंदिर, बोधगया, भारत, मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, भारत, परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर, भारत, अनुराधापुरा स्तूप परिसर, श्रीलंका, बौधनाथ, स्वयंंभू, नमो स्तूप, नेपाल के दूसरे लोकप्रिय बौद्ध स्थल पर किया जाएगा।
बुद्ध पूर्णिमा पर राष्ट्रपति की ओर से बधाई संदेश
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि उनका जीवन और आदर्श समानता, सद्भाव और न्याय जैसे शाश्वत मूल्यों में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करता है। राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय में, जब हम कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहे हैं, हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और इस तरह भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
बुद्ध पूर्णिमा पर उपराष्ट्रपति की ओर से बधाई संदेश
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सम्यक आचरण में भगवान बुद्ध द्वारा प्रतिपादित अष्टांग मार्ग तथा व्यवहार में पंचशील के अनुसरण से ही मानवता संसार के चार आर्य सत्यों का समाधान कर, आध्यात्मिक उत्कर्ष प्राप्त कर सकती है। कोविड-19 के दौरान भगवान बुद्ध के संदेश को और प्रासंगिक बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ भगवान बुद्ध का सत्य, शांति और करुणा का संदेश सदैव मानवलमार्गदर्शन करता रहेगा।
बुद्ध पूर्णिमा पर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बधाई संदेश
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि महात्मा बुद्ध का जीवन और उनकी शिक्षा मानवजाति को भारत की ओर से दिया गया एक अनुपम उपहार है तथा उनके अहिंसा, सत्य, निस्वार्थ सेवा और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के आदर्श समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं । उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी के इस कठिन समय में आइए हम सब बुद्ध के साधना और ध्यान के बंधनमुक्त करने वाले विचारों का स्मरण करें जिससे हमें कोरोना वायरस का मुकाबला करने की प्रेरणा मिलेगी।