◆ पूर्व वित्त मंत्री का मोदी सरकार पर हमला
◆ बहुत गंभीर संकट' में है भारतीय अर्थव्यवस्था
◆ मोदी सरकार बना रही है 'जनता को मूर्ख'
◆ GDP गिरकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है
सिन्हा ने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने 2017 में भांप लिया था कि अर्थव्यवस्था पतन की ओर जा रही है, लेकिन मेरी चेतावनी को यह कहकर ठुकरा दिया गया है कि एक 80 वर्ष का 'शख्स नौकरी की तलाश' कर रहा है। उन्होंने कहा कि 25 महीने पहले मैंने एक समाचार पत्र में लेख लिखा था और सरकार को अर्थव्यवस्था में गिरावट की चेतावनी दी थी। मेरा मकसद उन लोगों को इस खतरे के बारे में बताना था जो अर्थव्यवस्था संभाल रहे थे, ताकि समय रहते सुधारात्मक कदम उठाए जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'दस या 20 साल पहले मैं सोच भी नहीं सकता था कि लोकसभा में कोई ऐसा होगा जो नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहेगा। ये उस समय के संकेत हैं, जिसमें हम रह रहे हैं।