◆ भीम आर्मी चीफ ने अयोध्या से लखनऊ पहुचने पर की प्रेस कांफ्रेंस
◆ भीम आर्मी चीफ की मांग बहन जी को पीएम बनाने दे हमारा साथ
◆ कहा- संविधान सम्मत हो फैसले
युवा काफिला, लखनऊ-
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज एक नई चर्चा को हवा दे दी है । उन्होंने कहा कि अयोध्या में बौद्ध विहार बनना चाहिए। पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर उसका पुराना नाम साकेत है। इसलिए अयोध्या का नाम बदलकर साकेत किया जाना चाहिए। हालांकि, मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए जो भी हो, संविधान के अनुसार ही होना चाहिए।
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस
अयोध्या दौरा करने के बाद लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि शिव सेना और विहिंप के आयोजनों से अयोध्या में भय का माहौल है। मैंने वहां लोगों से मुलाकात की और डीएम व पुलिस अधिकारियों से भी मिला। जनता ने बताया कि दो दिन तक काफी भीड़ जुटी थी, इससे आशंकाएं थीं लेकिन अब बाहरी लोग जा चुके हैं और अब हालात सामान्य हो रहे हैं।
कांग्रेस दलित हितैशी तो बहन जी को पीएम बनवाए
चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस अगर दलित हितैशी होने का दावा करती है तो बहन जी को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए साथ हमारे साथ आएं। हम सभी उनके साथ हैं। मैंने हमेशा बसपा को ही वोट दिया है। उन्होंने कहा कि वैसे यूपी में सपा-बसपा गठबंधन ही बीजेपी को हराने के लिए काफी है। हाल ही में दोनों ने मिलकर कई सीटें जीती हैं। अगर आरएलडी और अन्य छोटे दल भी आ जाएं तो और अच्छा है।
बहन जी को किसी ने बरगलाया है
उनसे यह पूछा गया कि बहन जी आप पर दलित समाज को तोड़ने और भाजपा के हाथों में खेलने का आरोप लगाती हैं, इस पर उन्होंने कहा कि बहन जी को कुछ गलतफहमी हुई होगी। कोई उन्हें बरगलाने की कोशिश कर रहा है। हमारा घर है और घर में कुछ गलतफहमियां हो ही जाती हैं। पार्टी सहित बसपा में ही शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सोशल मूवमेंट खत्म नहीं कर सकता। मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। जिग्नेश और हार्दिक पटेल के साथ पर उन्होंने कहा कि सोशल मूवमेंट में सबके साथ हूं।
बड़े भाई हैं दद्दू प्रसाद
भीम आर्मी चीफ ने साफ किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। मैं कांशीराम जी को फॉलो करता हूं। दद्दू प्रसाद के मकान में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं। मैं यहां आशीर्वाद लेने आया था। कांग्रेस नेता इमरान मसूद से करीबी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। मैं दलित समुदाय के लिए।