बस व्यवस्था/ 17 मई को भोपाल और इंदौर में फंसे छात्र-छात्राओं को लेेेकर बालाघाट रवाना होंगी बसें

◆ छात्र-छात्राओं को 17 मई को प्रात: 10 बजे दशहरा मैदान गोविंदपुरा, भोपाल में उपस्थित होने कहा गया है


◆ 17 मई को भोपाल और इंदौर में फंसे छात्र-छात्राओं को लेेेकर बालाघाट रवाना होंगी बसें
◆ 18 मई को बालाघाट पहुंचेंगें छात्र-छात्रायें


युवा काफिला, भोपाल-


बालाघाट जिले के जो छात्र छात्राएं इंदौर, भोपाल में लाकडाउन के कारण फंसे हुए हैं, उनकी वापसी के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। भोपाल एवं इंदौर में छात्र-छात्राओं को लेकर बसें 17 मई को रवाना होंगी और 18 मई को बालाघाट पहुंचेगी। 
अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि भोपाल में फंसे छात्र-छात्राओं को 17 मई को प्रात: 10 बजे दशहरा मैदान गोविंदपुरा, भोपाल में उपस्थित होने कहा गया है। इसी प्रकार इंदौर में फंसे छात्र-छात्राओं को राधा स्वामी व्यास सत्संग, खंडवा रोड इंदौर में 17 मई को प्रात: 10 बजे उपस्थित होने कहा गया है। भोपाल एवं इंदौर में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर बसें 18 मई को वापस बालाघाट पहुंचेंगी।


इनकी लगी हैं ड्यूटी- 
भोपाल के छात्र-छात्राओंं को वापस लाने के लिए नोडल अधिकारी 


◆ उपयंत्री अमन टेंभरे मोबाईल नंबर - 8817979089,


◆ ए के मेश्राम मोबाईल नंबर- 9425898732, 


◆ राजेश धुर्वे मोबाईल नंबर - 9926699702 


◆ विनोद कुमार कुरील मोबाईल नंबर - 8889717201


को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


इंदौर के छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए


◆ उपयंत्री प्रवीण सिंह मोबाईल नंबर 9589404721,


◆  कमलेश मंडराह मोबाईल नंबर 9424712620, 


◆  वाय आर पटले मोबाईल नंबर 9424376232 


◆ चंचलेश उईके मोबाईल नंबर 8319307414 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।