◆ प्रभातपट्टन की खेड़ीरामोसी में आया पॉजिटिव केस
◆ आठनेर में भी पॉजिटिव
◆ सभी मुंबई से लौटे थे
◆ घोड़ाडोंगरी में सर्वाधिक 10 पॉजिटिव केस
युवा काफिला, बैतूल-
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्याका क्रम निरंतर बढ़ते ही जा रहा है| जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 पहुँच चुकी है|
मुलताई क्षेत्र से लगे हुए प्रभातपट्टन के खेडीरामोसी मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आया है| यहीं हाल आठनेर में हैं। कोरोना पाजिटिव निकली, उसी युवती के साथ एक ही कार में आई थीं।
खेड़ी रामोसी युवती पॉजिटिव आने से मला हल्ला
युवती की रिपोर्ट भी कोरोना पाजेटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। युवती की रिपोर्ट पाजेटिव आते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। इस संबन्ध में प्रभात पट्टन के प्रभारी बीएमओ डा.पल्लव ने बताया कि युवती को उसके घर में ही होम क्वारंटीन किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद अब खेड़ी रामोसी से युवती को प्रभात पट्टन के कोविड सेंन्टर में भर्ती कर आयसोलेट किया जाएगा तथा सतत स्वास्थ्य महकमें की निगरानी में सतत उपचार किया जाएगा। उन्होने बताया कि युवती का पुन: सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। इधर एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि खेड़ी रामोसी में युवती को क्वारंटीन किया गया था तथा उनके द्वारा भी गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया गया था। उन्होने बताया कि युवती का सघन उपचार किया जाएगा।
घोड़ाडोंगरी तहसील के 3 मरीज पॉजिटिव
3 मरीजो के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि घोड़ाडोंगरी एसडीएम ने की है। प्राप्त जानकारी अनुसार कल जो महिला (सिवनपाट) की पॉजिटिव आयी थी, आज उसी महिला के पति व 7 वर्षीय बच्ची की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और इस तरह इनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आया है | ग्रामीण मीडिया को प्राप्त जानकारी अनुसार आज ही एक और महिला जो इसी दल के साथ मुंबई से लौटी थी और जो शोभापुर ग्राम घोोड़ाडोंगरी की है वह भी पॉजिटिव आयी है| इस तरह घोड़ाडोंगरी तहसील में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है |
ग्रामीण मीडिया को प्राप्त जानकारी अनुसार अँधेरी ईस्ट मुंबई से यह पूरा दल जो की खाने के डिब्बे (टिफिन) का कार्य करते थे और लॉकडाउन के दौरान कार्य ठप होने के चलते ही अपने गृह ग्राम सिवनपाट व शोभापुर, घोड़ाडोंगरी के लिए बाइक द्वारा निकले थे, जो 20 मई को घोड़ाडोंगरी पहुंचे थे। इनके ग्रुप में अन्य 11 लोगो की रिपोर्ट आज ही नेगेटिव भी आई है|
वर्तमान में कल दिनांक 22 मई को ही जिले के अलग अलग स्थानों पर 4 कोरोना के मरीज मिले थे । सबसे पहले नागपुर से भैंसदेही लौटे युवक से जिले में कोरोना का दौर जारी हुआ था और अब वर्तमान में नए 15 केस जिले में मिले हैं जो सभी मुंबई से ही जिले में लौटे थे। इस तरह कुल 16 केस जिसमे से 15 एक्टिव हैं।