◆ 50 दिनों से कर रहे हैं मदद
◆ 17मई तक निरंतर रहेगा
युवा काफिला, भोपाल
एक ओर संपूर्ण विश्व एक भयानक त्रासदी से भयभीत है और इस विपरीत परिस्थिति में प्रत्येक व्यक्ति जो रोज कमाकर खाता था वह शासन द्वारा दिए जाने वाले भोजन की आस लगाए बैठा हैं। भूख और प्यास से प्रभावित ये लोग अब घरों से निकलने को मजबूर हैं ।
अयोध्या नगर भोजन वितरण क्षेत्र में आज 50 वी दिवस पर पूर्वांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पांडे एवं प्रदेशाध्यक्ष कौशल झा एवं प्रदेश महासचिव आशीष तिवारी तथा समिति के सदस्यों के सहयोग से आज तक भोजन के 73950/ पैकेट ब एवं 3595 कच्चे राशन का पैकेट बनवा कर विभिन्न जगहों जैसे भानपुर, सतनामी नगर ,बाईपास चौराहा,कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर ,शुक्ला क्रेशर ,N सेक्टर, सतनामी नगर, अर्जुन नगर, हनुमान मंदिर परिसर अयोध्या एवं वार्ड 65 के गौतम नगर ,आदर्श नगर में जरूरतमंद परिवारों के बीच विभिन्न टोलियों में अलग-अलग बस्तियों में जाकर वितरित किया गया समिति के प्रदेश महासचिव आशीष तिवारी ने बताया आज हमारे साथ इस पुनीत कार्य में समिति के राष्ट्रीय संरक्षक श्री महेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र त्रिपाठी, पुरुषोत्तम सिंह, शिव प्रकाश तिवारी, चरणजीत सैनी, गिरीश शर्मा , राजीव कपूर, उमेश तिवारी, रामस्वरूप राजपूत, मिथिलेश राय, भैरो सिंह मीडिया प्रभारी मुकेश रघुवंशी,नरेंद्र मंगवानी, विकास जैन , विवेक शुक्ला , राजू भाई ,रविंद्र सिकरवार ,सत्येंद्र शर्मा, श्री रजनीश शर्मा , नीलेश , हरि के सहयोग में साथ रहे जो कि आगे 17मई तक निरंतर जारी रहेगा।