◆ 33 हजार रुपये की 12 पेटी शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
युवा काफिला, सागर-
मुखबिर की सूचना पर गोपालगंज पुलिस ने तिली देसी शराब दुकान के पीछे खेत किनारे नाले से 12 पेटी देसी शराब के साथ आरोपी शुभम सेन 21 साल निवासी तहसीली व नीलेश यादव 21 साल निवासी तिरुपति पुरम सागर को गिरफ्तार किया गया व थाना पर अपराध क्रमांक 197/20 धारा 34 ( 2) आबकारी एक्ट की कायमी की गई । शराब पकड़ने में उपनिरीक्षक संजय ऋषीश्वर, आरक्षक विनोद, दुर्गेश, खूब सिंह, सतेंद्र, अविनाश, अमित का विशेष योगदान रहा ।