सर्दी, खांसी या बुखार होने पर छिपाएं नहीं, तुरंत बताएं कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील

जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने तथा घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि परिवार में किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर बीमारी छिपाएं नहीं तुरंत चिकित्सक को दिखाएं या जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर सूचना दें।


    उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बुजुर्गो तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें और आवश्यक सावधानी बरतें। नियमित अंतराल पर साबुन से बीस सेकेण्ड तक अच्छी तरह हाथ धोएं। खांसते व छींकते समय रूमाल या कोई कपडा मुँह पर रखंे। यदि रूमाल तथा कपडा न हो तो हाथ कोहनी की तरफ कर छींके। आपस में बातचीत करते समय एक मीटर से अधिक दूरी बनाए रखें। इसी प्रकार अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा मास्क का उपयोग करें।