राजधानी में फिर सड़को पर आए भूख से पीड़ित परिवार


युवा काफिला,भोपाल- 


राजधानी के उपनगर कटारा हिल्स के लहारपुर बस स्टैंड के पास एक अलग ही नजारा था। भूख से परेशान लोग सड़को पर उतरकर शासन प्रशासन को अपनी परेशानियों से अवगत कराना चाह रहे थे। भूख से परेशान परिवार लगातार पार्षद के घर के चक्कर लगाते रहे। लेकिन जब उनकी समस्या का निवारण नहीं हुआ तो आज उन्होंने रोड पर चक्का जाम कर दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोग एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए बीच सड़क पर बैठ गये। सर्वप्रथम उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 181 और 104 पर कॉल किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मौके पर पहुंचे जीवन सार्थक संस्था के वालेंटियर जी.सी. वर्मा ने बात कर सभी 50 मजदूरों को राशन दिया।घटना की जानकारी पाकर पुलिस विभाग के आरक्षक दुबे सिपाही सहित मौका स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने उतरते ही इस बात को ना पूछते हुए  कि क्या समस्या है । गाड़ी से उतरकर कहा - सालों की रिकॉर्डिंग करो एवं F.I.R. करो। इस बात पर वहाँ उपस्थित लोगों से उनसे जमकर बहस की और उनसे कहा पहले इनकी समस्या सुनो फिर समस्या का निवारण करो तो निश्चित रूप से यह चक्का जाम नहीं करेंगे। आज इस संक्रमण के दौर में पुलिस विभाग भी लगातार परेशानी से जूझ रहा हैं। इस मौके पर तत्काल तहसीलदार ने फोन पर सम्बंधित पटवारी सहित फूड इंस्पेक्टर व प्रशासन के लोगों को निर्देशित किया। सरकारी राशन की दुकान से प्रत्येक लोगों को 12 किलो अनाज दिया गया। लोग सन्तुष्ट होकर वहाँ से चले गये । इसलिए कहा जाता हैै कि बच्चा जब तक नहीं रोता, मां भी दूध नहीं पिलाती है और आज हालात बद से बदतर है रिस्क तो लेना पड़ेगी और आवाज उठानी पड़ेगी।