पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता/ विश्व पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता

◆ विश्व पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता


◆ 2 वर्गों में होगी प्रतियोगिता


◆ प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क हैं 


◆ ई -प्रतियोगिता का आयोजन


युवा काफिला, भोपाल- 


विश्व पृथ्वी दिवस पर इस बार हम सब सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों में है। 1970 से प्रत्येक वर्ष 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस मानते आ रहे है। 50 सालो में यह पहला मौका है जब पृथ्वी मुस्कुरा रही है।


आज पूरा विश्व कोरोना COVID -19 महामारी से जूझ रहा है । हॉस्पिटल मरीजो से भरे हुए है। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, बिजली विभाग, प्रशासन सहित सफाई कर्मचारी इस बीमारी को हराने के लिए साहस से लड़ रहे है।  साइंटिस्ट बीमारी को हराने वैक्सीन व दवाइयां खोज रहे है। हर दिन पॉजिटिव पेशेंट और मौतों के आते हुए आंकड़ों ने सभी को चिंतित किया हुआ है।
इन सबके बीच कुछ सकारात्मकता भरा कदम है तो वह  है 'पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार', हवा एवं नदी का जल शुद्ध हो गया है। 


सर्च एंड रिसर्च प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पृथ्वी दिवस मना रहा है। इस बार ई- प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


विश्व पृथ्वी दिवस प्रतियोगिता


● प्रतियोगिता निःशुल्क है।


● सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र (सर्टिफिकेट) दिया जाएगा।
● हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे।
● चित्र/ पोस्टर का साइज A4/A3 होगा।
● विजेताओं के नाम वेबसाइट -
http://journalsar.in
पर 15  मई को अनाउंस किए जाएंगे ।


प्रतियोगिता 2 वर्गों में होगी 


● वर्ग-1  : (14 वर्ष आयु तक  के प्रतिभागी)
चित्र (पेंटिंग) प्रतियोगिता
● हस्त निर्मित चित्र (पेंटिंग) प्रकृति, क्लाइमेट एक्शन या कोरोना वायरस से बचाव से सम्बंधित होना चाहिये।  


● आपको 2 फ़ोटो भेजने है; पहले फोटो में चित्र बनाते हुए ( चित्र आधा बना होना चाहिए) । चित्र (पेंटिंग) बनाते हुए आपका चेहरा भी दिखाई दे।


● दूसरे  फोटो में पूरा बना हुआ चित्र होना चाहिए।


 चित्र के ऊपरी भाग में कोने में बॉक्स बनाकर अपना नाम, उम्र, कक्षा, मोबाइल नंबर व डाक का पता अवश्य लिखें।


● वर्ग-2 :   (15 से 18 वर्ष तक आयु के प्रतिभागी)


पोस्टर  प्रतियोगिता :


● पोस्टर पर्यावरण प्रदूषण या जलवायु परिवर्तन(क्लाइमेट चेंज)  से सम्बंधित  होना चाहिये।  
● पोस्टर हाथ से बनाया होना चाहिए।
● पोस्टर में चित्र सम्बंधित कोई स्लोगन अवश्य लिखे। 
आपको 2 फ़ोटो भेजने है; पहले फोटो में चित्र बनाते हुए ( पोस्टर आधा बना होना चाहिए) । पोस्टर बनाते हुए आपका चेहरा भी दिखाई दे।


● दूसरे  फोटो में पूरा बना हुआ पोस्टर होना चाहिए।


● चित्र के ऊपरी भाग में कोने में बॉक्स बनाकर अपना नाम, उम्र, कक्षा, मोबाइल नंबर व डाक का पता अवश्य लिखें।
…...........................................................................


सभी चित्र:
Email: competition@journalsar.in पर भेजें।



प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी हेतु संपर्क कर सकते है: 9424409168, 9424476543



प्रतियोगिता एवं परिणाम के सर्वाधिकार संस्था के पास सुरक्षित है।