पीएम संवाद/ कोरोना की जंग लड़ने में ग्राम पंचायतों की भूमिका पर PM करेंगे सरपंचों से बात

भारत के बड़े शहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्‍पॉट बनकर उभरे हैं, लेकिन जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांव भी अछूते नहीं रहे।  ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गांव के मुखिया (सरपंच) अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा सकते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद करेंगे।


◆यह संवाद सुबह 11 बजे किया जायेगा


◆ पीएम मोदी गांव के मुखिया और सरपंच को सम्बोधित करेंगे ।
◆ बड़े शहरों के बाद गांव में कोरोना के खतरे की संभावना ।
◆ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के कई गांव मिसाल बन सकते हैं ।


◆ मोदी ने गुरुवार को कहा- कोरोना संकट में पंचायती राज व्यवस्था के वीर योद्धा अहम भूमिका निभा रहे


◆ 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है, इस मौके पर झांसी में मोदी की रैली प्रस्तावित थी



युवा काफिला, भोपाल-


आज कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व परेशान है। भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक 22951 मामले सामने आए हैं जबकि 750 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं 4500 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के बड़े शहरों में इंदौर,मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्‍पॉट बनकर उभरे हैं वहीं अरुणांचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा पुर्णतः कोरोना वायरस मुक्त प्रदेश बन चुके हैं । 
लेकिन चिंता की बात यह हैं कि जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांव में भी खतरे की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गांव के मुखिया और सरपंच अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे।


कोरोना संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी लगातार संचार के साधनों द्वारा जनता से संवाद बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को पीएम मोदी देश भर के मुखिया और सरपंचों से बात करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दे सकते हैं। 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस भी है, इस वजह से पीएम मोदी का यह संवाद काफी अहम माना जा रहा है।