ओला कैब शुरू/ कलेक्टर तरुण पिथोडे के निर्देश पर आज से राजधानी में ओला कैब की व्यवस्था शुरू हुई  

 


◆ भोपाल में आम जनता की सुविधा के ओला कैब हॉस्पिटल के लिये उपलब्ध होगी


◆ कलेक्टर तरुण पिथोडे के निर्देश पर आज से राजधानी में ओला कैब की व्यवस्था शुरू हुई


युवा काफिला, भोपाल-
जिला प्रशासन की पहल पर आज से 50 ओला कैब भोपाल में आपातकालीन हेल्थ सुविधा के लिए तैनात रहेंगी। ओला एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति  मेडिकल सुविधा के लिए इसको बुक कर सकता है। इस सुविधा से शहर के 100 हॉस्पिटल को जोड़ा गया है। डॉक्टर को दिखाने, मेडिकल इमरजेंसी और केवल हास्पिटल तक जाने के लिये ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री सतीश कुमार ने बताया कि सभी ओला कैब्स में जिला प्रशासन के जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। सभी ड्राइवर मास्क और हेड कवर लगाएंगे इसके साथ ही सभी गाड़ियों में सेनेटाइसर भी उपलब्ध रहेगा। सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। सभी ओला कैब्स को अनुमति पास दिए गए है जिससे यह बुकिंग लेकर अस्पताल तक आने और जाने के उपलब्ध रहेगी।
जिला प्रशासन और ओला कैब के मध्य बातचीत के बाद यह व्यवस्था शुरू हो गई है। ओला के प्रतिनिधि ने बताया कि भोपाल में लॉक डाउन के कारण मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के तहत यह व्यवस्था शुरू हो गई है। कंपनी से सहमति मिलते ही ओला एप्प में शहर के 100 हॉस्पिटल को इसमे लिंक किया गया है जो पिकअपऔर ड्राप लोकेशन ही दिखाएंगे , इसके अतिरिक्त इस कैब्स का कही और जाने के लिये उपयोग नही किया जा सकेगा। प्रति सप्ताह इन सभी 50 ओला कैब्स का रनिंग स्टेटस और लोकेशन प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएंगे