निधन/ ख्वाहिश: मौत से पहले इरफान ने कहा था- अगर मैं जीना चाहता हूं तो बस...

◆ बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया ।
◆  मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। 
◆ भर्ती किए जाते समय ही उनकी हालत काफी गंभीर थी।
◆ इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें Colon infection हुआ था।युवा काफिला, भोपाल-


बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें Colon infection हुआ था।


पत्नी के लिए फिर जीना चाहता हूं 
मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में इरफान ने कैंसर के कठिन सफर में पत्नी सुतापा के सहयोग के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैं पत्नी (सुतापा) के बारे में क्या कहूं? वह हर पल मेरे साथ खड़ी रहीं। उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा और अब अगर मैं जीना चाहता हूं तो उनके लिए जीना चाहता हूं। उन्हीं की वजह से मैं अब तक मजबूती से डटा रहा। साथ ही इस दौरान मुझे अपने बेटों बाबिल और अयान के साथ खूब सारा वक्त बिताने का मौका मिला। टीनएजर बच्चों के लिए ऐसा समय कठिन होता है लेकिन मैंने इस दौरान उन्हें बढ़ते हुए देखा। 


डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-


"मेरा प्यारा दोस्त इरफान तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं।"  तुमने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति. इरफान खान को सलाम।
दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था। विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे। भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था। किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी।
उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक के लहर दौड़ गई है।
बता दें कि इरफान खान (Irrfan Khan) की मम्मी सईदा बेगम का राजस्थान में कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया था. लॉकडाउन के कारण इरफान खान अपनी मम्मी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। उनको वीडियो कॉल के जरिए ही अपनी मम्मी का अंतिम दर्शन करना पड़ा था।बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान खान लीक से हटकर चलने वाले लोगों में से हैं। वे पठान परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद शाकाहारी हैं और उन्हें जंगल में जानवरों का शिकार करना भी बिल्कुल पसंद नहीं है।