◆ नरोत्तम मिश्रा से मिली विधायक रामबाई
◆ मंत्री पद को लेकर हुई चर्चा
◆ फिर गर्मायी प्रदेश की सियासत
युवा कााफिला, भोपाल-
मध्यप्रदेश में फिर एक बार शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें का बाजार गर्म हैं । सूत्रों के अनुसार 6 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। खबर मिलते ही सभी दिग्गज और दावेदार अपने -अपने सिपहसलाकारों के माध्यम से दिल्ली के दरवाजे अपनी गोटिया फिट करने में लगे हुए हैं।
रामबाई अपने बयानों से रहती हैं सुर्खियों में
कमलनाथ सरकार में हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात कर प्रदेश की सियासत को और हवा दे दी हैं। विधायक रामबाई की इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा हैं।
सूत्रों की मानें तो शिवराज मंत्रिमंडल में किसी भी निर्दलीय को शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि कुल चार निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैं । ऐसा माना जा रहा है कि इन्ही खबरों के चर्चाओं में आने के बाद रामबाई सरकार के नम्बर दो की हैसियत रखने वाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंची थी।
हालांकि, जब मीडिया द्वारा उनसे मंत्रिमंडल में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर साफ कहा कि भाजपा की जो नीति है उन्हें जो सही लगेगा वो करेंगे। मुझे अपने क्षेत्र का विकास करना है क्षेत्र की जनता का विकास महत्वपूर्ण हैं। पहले इस पर प्राथमिकता हैं। आगे बीजेपी की सोच है उन्हें क्या करना है क्या नहीं उसमे हम कुछ नहीं बोल सकते हैं।
रामबाई के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही मंत्रिमंडल मंडल की चर्चाओं के बीच विधायक का यूं मंत्री के बंगले पर जाना चर्चा का विषय बन गया हैं।