मप्र कोरोना/सारंगपुर में शासन द्वारा बट रहे मास्क में भ्रष्टाचार की बू ???

सारंगपुर-


मध्यप्रदेश शासन द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में रु 30,000/- की राशि आवंटित की गई है ताकि पंचायते अपने ग्राम में लोगों को मास्क व सैनिटाइजर व दवाइयों का छिड़काव करें और मास्क घर-घर प्रत्येक व्यक्ति को बांटना सुनिश्चित करें। लेकिन कर्ताधर्ता ग्राम पंचायतों में महामारी के बीच इस विकट परिस्थिति में भी भ्रष्टाचार करने से नहीं रुके इसका ताजा उदाहरण आज कबीर मिशन समाचार पत्र के माध्यम से ग्राउंड़ रिपोर्ट में देखा कि क्या वाकई में काम हो रहा या नहीं???


लेकिन हमने देखा कि एक मास्क जो सफेद कपड़े में बना हुआ है जो तार तार होता जा रहा है उसका धागा अलग-अलग निकल रहे हैं जो है धागा निकल रहा है। कुछ पंचायतों अभी तक मास्क नहीं दिए है व कुछ ही लोगों को दिए जा रहे। आप इस वीडियो के माध्यम से पूरी स्थिति देख सकते हैं इस विकट परिस्थिति में भी आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सारंगपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के द्वारा इस तरह की स्थिति पैदा की जा रही है हम प्रशासन से निवेदन करते हैं जो मास्क दिए जा रहे इसकी जांच की जाए।

पत्रकार रामेश्वर मालवी कि रिपोर्ट।