मप्र कोरोना/ देश के 16 हॉटस्पॉट में इंदौर शामिल,खजराना में एक ही परिवार के 9
 




इंदौर-


मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर हफ्ते भर से लॉक डाउन हैं और देश के 16 कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हो गया है। ज्ञात हो कि सोमवार को भोपाल एम्स भेजे गए 40 सैंपल में से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई । इसके बाद देर रात इंदाैर एमजीएम मेडिकल काॅलेज से जारी रिपाेर्ट में 20 पॉजिटिव मिले। शहर में अब संक्रमितों की संख्या 69 पहुंच गई और प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 86 हाे गया। कोरोना संक्रमण से अब तक 6 लोग यहां जान गंवा चुके हैं। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी आंकड़े और बढ़ेंगे, क्योंकि अब वे सैंपल जांच में आ रहे हैं जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में थे। जिन 17 मरीजों की रिपोर्ट आई है, वे पहले ही असरावद खुर्द में क्वारैंटाइन हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हो सकता है कि शहर में मरीजों का आंकड़ा 100 से 200 तक जाए, लेकिन हम मानसिक तौर पर तैयार हैं। इंदौर में 625 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। 7 दिन तक ऐसी सख्ती जारी रहेगी। किराना, सब्जी, दूध की दुकानें नहीं खुलेंगी। दूध 8-10 बजे के बीच घर पर आएगा।