मध्यप्रदेश सरकार ने आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़े, इसके अध्ययन के लिए 11 सदस्यीय जांच समिति गठित 

 


● मध्यप्रदेश सरकार ने रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़े, इसके अध्ययन के लिए 11 सदस्यीय जांच समिति गठित



युवा काफिला, भोपाल- 


कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव एवं प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुसार ऐसे क्वॉरेंटाइन केस तथा प्रकरण जिनमें जांच करने पर कोविड-19 में पॉजिटिव पाए गए हैं किंतु लक्षण नहीं है। इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु आयुर्वेदिक औषधियों के प्रयोग किए जाने के संबंध में विशेषज्ञों की समिति गठित की गई। जिनमें डॉ. उमेश शुक्ला, प्रधानाचार्य पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेदिक संस्थान भोपाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं ।
सदस्य - डॉ. जे.पी. चौरसिया, डॉ. लोकेंद्र दवे, डॉ आर के पति,डॉ राजेश मेश्राम,डॉ एम. एस. देशपांडे,डॉ पी सी शर्मा,डॉ. डी रिछारिया, डॉ राजीव मिश्रा,डॉ प्रशांत तिवारी,सदस्य सचिव डॉ नितिन उज्जालिया को नियुक्त किया हैं ।