मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल / शिवराज के पंचजो में विभागों का बंटवारा 

◆ शिवराज के पंचजो में विभागों का बंटवारा 


◆ किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग ?


◆ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल का गठन करते हुए 5 कैबिनेट मंत्री शामिल किये हैं ।


युवा काफिला,भोपाल-


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी शपथ के 29 वें दिन मंत्रीमण्डल का गठन किया। 


मुख्यमंत्री शिवराज


औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, लोक सेवा प्रबंधन, अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा ऐसे अन्य विभाग जो किसी को नहीं दिये गए हैं, अपने पास रखा है।


मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल


विभागों का बंटवारा


 नरोत्तम मिश्रा - 
 गृह और स्वास्थ विभाग


 कमल पटेल - कृषि मंत्री


गोविन्द सिंह राजपूत खाद्य नागरिक आपूर्ति


मीना सिंह - 
आदिम जाति कल्याण विभाग


तुलसी सिलावट - जल संसाधन विभाग