माशिमं का लॉक डाउन की स्थिति देखते हुए बड़ा फैसला
शिक्षक घरों में ही रहकर करेंगे हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की कॉपियों का मूल्यांकन
22 अप्रैल से (Home Valuation) का काम होगा प्रारंभ
21 मार्च से होना था इन उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
अब तक लॉक डाउन के चलते नहीं हो पाया है उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
युवा काफिला, भोपाल - कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 27 साल बाद संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक घरों में ही रहकर करेंगे । ज्ञात हो कि 21 मार्च 2020 से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना था, लेकिन लॉक डाउन के चलते वह संचालित नहीं हो सका। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लॉक डाउन के समय को 3 मई तक बढ़ानेेे के बाद शिक्षकों के समय का सदुपयोग करने व मूल्यांकन कार्य समय पर संपन्न कराने के लिए निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष मंडल परीक्षाओं से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य होम वैल्यूएशन यानी कि घरों में बैठकर कार्य करवाया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घर से उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम 22 अप्रैल से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में आगे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी को निर्देश अनुसार दी गई है।
इस तरह के निर्देश के बाद शिक्षकों को घर में रहकर ही हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की कॉपियां जांचनी होंगी। यह फैसला शिक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक नई पहल है।