कोरोना/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक प्रारंभ


युवा काफिला, नेशनल- 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक प्रारंभ हो गई है । इस बैठक में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण और लॉकडाउन कब तक यह मुख्य एजेंडा है। सूत्रों से खबर हैं कि 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन 2.0 को बढ़ाने या फिर चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे ढील देकर खत्म करने की चर्चा होगी। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 48 लोगों की मौत हुई है यह देश के लिए एक चिंताजनक आंकड़ा हैं हालांकि देश के कई राज्यों ने प्लाज़्मा तकनीकी पर कार्य प्रारंभ कर दिया हैं । जिसमें पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर भी शामिल हैं। उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण आया हैं।  देश में कुल कोरोना संक्रमण से  संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27,451 हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 873 पर पहुंच गया हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 873 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर लगभग 28000 हो गए है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 6,185 मरीज ठीक को चुके हैं। 24 घन्टे में 381 लोग ठीक हुए हैं। मरीजों की ठीक होने की दर 22.17 प्रतिशत हो गई है।


प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह बोले सभी राज्य लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराए


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि जहां-जहां लॉकडाउन भंग होने की घटनाएं हो रही हैं तुरंत रोकने का प्रयास किए जाएं। दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई, उसके अपेक्षा हमारी स्थिति अच्छी है। अमित शाह ने कहा, 'ये लंबी लड़ाई लंबी है. हमें धैर्यपूर्वक लड़ना है। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो।  हमने सावधानीपूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी है। पीएम के 'जान भी, जहान भी के मार्गदर्शन पर सब आगे बढ़े।'


कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जारी रहेगा लॉकडाउन; PM मोदी ने राज्यों से कहा : सूत्र


कोरोना वायरस के संकट और बढ़ते लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन खोलने को लेकर एक नीति तैयार करनी होगी।
 
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गरीबो को निशुल्क मोबाइल डेटा, फ्री टीवी सेवा देने की मांग वाली याचिका


सुप्रीम कोर्ट ने वकील को कड़े शब्दों में कहा कि क्या कुछ भी याचिका दाखिल कर देंगे। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट में गरीबो को नि:शुल्क मोबाइल डेटा, फ्री टीवी सेवा देने की मांग वाली याचिका दायर की गई थी । 


1 मई को हैं मजदूर दिवस 


1 मई को मजदूर दिवस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजदूरों को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।