कोरोना/ पत्रकारिता की आड़ में नशीली दवाओं के 3 सौदागर गिरफ्तार

◆ आईजी अनिल शर्मा और एसपी कुमार सौरभ के निर्देश पर हुई कार्रवाई । 


◆ अपने आपको लाइव इंडिया 24 वाई 7 चैनल के पत्रकार बता रहे थे


युवा काफिला,छतरपुर- 


पत्रिकारिता की आड़ में नशे के सौदागर 3 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार,आईजी अनिल शर्मा SP कुमार सौरभ के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्यवाही, मुखविर की सूचना मिलने पर नोगाव थाना के पिपरी रिपटा पर यूपी से आरही एक गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमे वेगो में भरकर लाई जा रही नशीली दवाएं वरामद हुई,आरोपी राममूर्ति यादव,सुनील कुमार रैकवार,इरफान अजीजुद्दीन से यह नशीली दवाएं बरामद हुई है। यह तीनों अपने आपको लाइव इंडिया 24 वाई 7 चैनल के पत्रकार बता रहे थे ।आरोपी से जो गाड़ी पकड़ी गई उसका नम्बर MP 16 CB 2618 मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी है । फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर मामले को जांच पड़ताल कर रहे है।