◆ दबंगों की दबंगाई से परेशान हैं दलित परिवार
◆ मामा शिव के राज्य में दलित पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों हैं सरकार???
◆ सरकार मामले को लेकर एक्शन लेती है या फिर दलितों पर और भी अत्याचार बढ़ सकते हैं
युवा काफिला, छतरपुर-
छतरपुर जिले के सटई थाना अंतर्गत ओरिया गांव में रहने वाले गोवर्द्धन अहिरवार को दबंगों ने इतना मारा की वह बेसुध हो गया। इलाज के दौरान उसे हाथ व पैरों में फ्रेक्चर बताया गया हैं। मामला
छतरपुर जिले के सटई थाना का हैं। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी आरोपियों को खुलेआम छूट दे रहे है। जिससे पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही है । हाल ही में दबंगों ने गांव के ही एक दलित युवक के हाथ-पैर तोड़ दिए थे और फिर मीडिया के दखल के बाद थाना प्रभारी ने मामला दर्ज किया था ।
मामला इतना बढ़ जाने के बाद भी आजतक केवल थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। हैरानी की बात हैं कि इस मामले की शिकायत एसपी छतरपुर को भी की जा चुकी हैं । जबकि दलित को बुरी तरह पीटा गया हैं, अब ऐसे में पीड़ित परिवार में भय का माहौल व्याप्त हैं कि कहीं आरोपी किसी की हत्या न कर दे। मध्यप्रदेश में जब से सरकार बदली हैं तभी से जातिगत हिंसा भी अलग-अलग स्वरूपों में देखने को मिल रहीं हैं। अब देखना यह हैं कि आखिर कब तक पुलिस प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे रखता हैं ।