◆ कोरोना लॉकडाउन में लोग घरों में रहने को मजबूर है
◆ भारत में 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन
युवा काफिला, भोपाल-
अच्छे दिनों में भी डेटिंग और सेक्स लाइफ में मुश्किलें आ जाती है तो कल्पना कीजिए जब दुनिया का एक चौथाई हिस्सा लॉकडाउन है। सम्पूर्ण विश्व से लेकर भारत तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं। आमतौर पर जब हम किसी पुराने दोस्त से गले मिलकर मिलते थे तो आज दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्ते करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण शायद पहली बार लोगों को अपनी पार्टनर के साथ लंबा और सुनहरा वक्त बिताने का समय मिल रहा है। मगर कोरोना संक्रमण के चलते जहां शादियों में केवल दस लोग मौजूद हैं वहीं संक्रमण के कारण कई पार्टनर पास होकर भी दूर रह रहे हैं। क्योंकि उनको संक्रमण का खतरा महसूस हो रहा है।
ऐसे में सवाल यह है कि आम जनता पर और दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते रिलेशनशिप और सेक्स लाइफ पर क्या असर पड़ रहा हैं?
इससे जुड़ी जानकारी के लिए डॉ. पंकज से हुई बातचीत के कुछ अंश -
डॉ. पंकज ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद मेरे कई जानने वाले लोगों के कॉल आए तब उन्होंने बेझिझक मुझसे सेक्स लाइफ और पार्टनर से दूरी बनाए रखने को लेकर सवाल किए। मैंने भी उन्हें फ़ोन पर ही करके इससे जुड़े मिथक और जरूरी सवालों का जवाब देना वाज़िब समझा :
कोरोना संक्रमण और सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल?
लगभग 85% लोगों का पहला प्रश्न था क्या लॉकडाउन में पार्टनर के साथ संबंध बना सकते हैं ?
जिनकी शादी नहीं हुई ऐसे भी फ़ोन आए क्या किसी सेक्स वर्कर के साथ इस समय संबंध बनाना सही होगा?
कई नौजवानों के फ़ोन आए कि क्या हस्तमैथुन करना सही होगा या नहीं?
कामकाजी लोगों ने पूछा कंडोम नहीं है तो सेक्स कैसे करें?
कई कमेंट्स आए कि क्या इस दौरान किस (Kiss) करना सही होगा?
यदि सेक्स किया जाए तो इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना होगा?
सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न आया कि यदि पार्टनर करोनो पॉजिटव है और इलाज के बाद घर आए तो क्या करें?
डॉ. पंकज ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण मुंह की
लार की वजह सर्वाधिक तेजी से फैलता हैं। इसलिए होंठ, गाल के अलावा शरीर के किसी भी अंग को चूमने से बचें। इस दौरान अपनी लार का आदान-प्रदान बिल्कुल न करें हो सके तो इसे रोकना बेहतर विकल्प हैं।
लॉकडाउन में पार्टनर के साथ सेक्स
डॉ. पंकज ने कहा कि पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आप दोनों में से कोई भी संक्रमित तो नहीं हैं अथवा किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, हाल ही में कहीं विदेशों से तो नहीं लौटे हैं। अगर आप इस बात से संतुष्ट हो जाते हैं कि आप कोरोना से दूर हैं तो फिर आपको पार्टनर से दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।
हां, मगर इस दौरान असुरक्षित यौन संबंध (Unsafe Sex) से बचें और हां यौन स्वच्छता (Sexual Hygiene) को बरकरार रखना है।
सेक्स वर्कर के अलावा क्या उपाय हैं?
डॉ. पंकज ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस दौरान सेक्स वर्कर के संपर्क में बिल्कुल न आए तो बेहतर हैं।
अगर आप शादीशुदा हैं अथवा लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं तो ही लॉकडाउन में सेक्स के बारे में सोचें। हां, ऐसे में हस्तमैथुन, फोन/ ऑनलाइन सेक्स (Online Sex) करना सही हो सकता है।
कंडोम न मिले तो क्या करें?
आमतौर पर कंडोम सरकारी अस्पतालों में निशुल्क वितरित किए जाते हैं लेकिन कई अस्पतालों में कंडोम ऑउट ऑफ स्टॉक होने की भी खबर आ रहीं हैं। ऐसे में आमजन जहां जहां परेशान है वही दवाई और मेडिकल स्टोर वाले इसे उचित दाम में बेच रहे हैं। डॉ पंकज ने कहा यदि कंडोम नहीं मिल रहे हैं तो इसके अलावा पिल्स, क्रीम, डायफ्राम आदि का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपको ये सब भी नहीं मिल रहे हैं तो आप वीर्य को बाहर निकालें। इससे आपको अनचाहे गर्भ को टालने में मदद मिल सकती है।
सेक्स करते वक्त क्या ख्याल रखें?
डॉ. रमन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अभी तक यौन संबंधों के कारण कोरोना फैलने की बात की पुष्टि नहीं हुई है।
साथ ही ये वायरस हमारे फेफड़े, नाक, गले यानी कि श्वसन तंत्र (Respiratory System) में पाया गया है। जबकि प्राइवेट पार्ट में ये अब तक नहीं मिला है और न ही उसको नुकसान पहुंचा रहा है।
प्राइवेट पार्ट या शरीर के किसी अंग को चूमने से बचें।
अपने अंगों की साफ-सफाई अच्छी तरह करें।
खासकर, हाथ को संबंध बनाने से पहले 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं और बाद में अच्छी तरह से धोएं।
कपड़ों पर वायरस रहता है, इसलिए इंटिमेंट होने से पहले ड्रेस का ख्याल रखें।
कोरोना पॉजिटिव पार्टनर के घर आने पर क्या करें?
कोविड-19 के खौफ की वजह से कई लोग इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ भी बुरा बर्ताव कर रहे हैं। ठीक वैसे ही अगर आपका पार्टनर या आप कोरोना का इलाज कराने के बाद घर लौट रहे हैं तो कुछ इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
इस गलतफहमी को दूर करने के लिए मैंने डॉ. पंकज से बात की। डॉक्टर का कहना है कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव को पूरी तरह ठीक करने के बाद ही घर भेजा जाता है। इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं। हां, आप अपनी एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए थोड़ी एहतियात बरतें।
अगर आप अपनी पार्टनर के साथ लॉकडाउन हैं तो दांपत्य जीवन का आनंद लें। अपने घर में सुरक्षित रहें। कोरोना वायरस और सेक्स लाइफ से जुड़े तमाम जरूरी सवालों के जवाब देने की कोशिश की गई है।