कोरोना के लिए नई उम्मीद विशेष:
प्रधानमंत्री मंत्री के अपील को शिरोधार्य करते हुए भारत की जनता ने आज फिर लॉक डाऊन का मखौला उड़ाया । लोग न केवल एक साथ निकले बल्कि पर्यावरण को प्रदूषित करने के लिए पटाखे भी जलाएं जैसे कोई खुशी का माहौल हो ? हालांकि बहुतायत में जनता द्वारा घरों की लाइटें बंद कर दीपक, मोमबत्ती सहित टॉर्च की रोशनी से 9 बजकर 9 मिनट पर कोरोना वारियर्स के हौसले की आफजाई की गई ।
9 बजकर 9 मिनट पर लगा मानों देश कोरोना की दीवाली मना रहा हो -
प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट तक भारत की 130 करोड़ जनता पूरे शिद्दत से दीए, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने में लग गए परंतु कई परिवारों के द्वारा पटाखे चलाये गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने मोदी की अपील पर कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट किया।