कोरोना का असर/निजामुद्दीन थाने के दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने मुंडवा लिया अपना सिर

दिल्ली- 


देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अचानक कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़ गया है। इस बीच आम लोगों से लेकर पुलिसकर्मियों तक में एक डर का माहौल है। मरकज के पास मौजूद निजामुद्दीन थाने में तैनात करीब दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने इसी डर के बीच अपने सिर मुंडवा लिए हैं।


निजामुद्दीन थाने में तैनात करीब 10 से 12 पुलिसकर्मियों ने ऐसा किया है, खुद पुलिसवालों ने कैमरे पर ऐसा करने का मुख्य कारण नहीं बताया। लेकिन, ये भी कहा जा रहा है कि बालों के जरिए कोरोना वायरस का इन्फेक्शन तेजी से फैल सकता है, इसी को देखते हो एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों ने ऐसा करवाया है।