◆ शासकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी रोज 80 से 100 मास्क तैयार कर जरुरतमंद लोगों में बांट रही हैं
◆ संकट की इस घड़ी में प्रत्येक देशवासी का योगदान अतुलनीय हैं
युवा काफिला, भोपाल-
कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। इस घड़ी में प्रत्येक देशवासी का योगदान महत्वपूर्ण और सराहनीय रहा है। एक तरफ लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग(शारीरिक दूरी) बनाए रखना जरूरी है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार हाथों को धोना भी आवश्यक हैं और मास्क लगाना अत्यंत आवश्यक है। जनता की लगातार मांग बढ़ने के बाद मेड़िकल दुकानों पर मास्क की कमी हो गई है। ऐसे में हमारे देश के लोगों का हुनर काम आ रहा हैं। अब लोग घरों में ही तैयार मास्क पहनने लगे हैं। शहर में घर में कामकाजी महिलाओं सहित रिटायर्ड, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी अब इस मुश्किल समय में अपना योगदान दिया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के B- सेक्टर, सर्वधर्म कालोनी निवासी रजनी नगरारे जो कि शासकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी भी हैं । दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। आर्थिक रूप से सम्पन्न होने के बावजूद रोज 80 से 100 मास्क तैयार कर जरुरतमंद लोगों में बांट रही हैं। अब तक भोपाल के लगभग 10 जरूरतमंद परिवारों को 15 दिनों का राशन दे चुकी हैं । युवा काफिला से बातचीत में इन्होंने बताया कि बेशक उनके पास लॉकडाउन के कारण कपड़ा नहीं था फिर भी घरों में रखी कॉटन की साड़ियां,चादर सहित अन्य कपड़ो को स्वच्छ कर घर पर ही मास्क बना रहीं हैं । इस कार्य में उनके जीवनसाथी व बेटी रानू सहयोग कर रहे हैं ।
एक इंजीनियर ऐसा भी -
इस भीषण महामारी में राजधानी के मुख्य तकनीकी परीक्षक सतर्कता में कार्यरत इंजीनियर अशोक ढोके की देश सेवा कहे या देश भक्ति । जनता के लिए कोरोना वायरस से बचाने हेतु लॉकडाउन के समय में लगातार मास्क तैयार करने में लगे हुए हैं ।