कोरोना हेल्प/ प्रतिदिन सैंकड़ों क्विंटल सब्जियाँ निःशुल्क उपलब्ध करा रहे संदीप लोहान

 



  • प्रतिदिन सैंकड़ों क्विंटल सब्जियाँ निःशुल्क उपलब्ध करा रहे संदीप लोहान।

  • फार्महाऊस में लगभग 200 श्रमिक कार्यरत हैं जो सब्जियाँ तोड़कर वाहनों में रखते हैं, इन सबका व्यय भी संदीप लोहान स्वयं वहन कर रहे हैं।


युवा काफिला,मण्डला- 
लॉकडाऊन की अवधि में जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोहान कृषि फार्म के संचालक एवं सब्जी उत्पादक संदीप लोहान ने मंडला एवं डिण्डौरी जिले के निवासियों को हजारों क्विंटल ताजी सब्जियाँ निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। उनका यह सेवा कार्य 24 मार्च से अनवरत जारी है।  संदीप लोहान ने बताया कि मंडला जिले के सिंगारपुर एवं डोंगरगांव में फार्महाऊस है। सैंकड़ों एकड़ में फैले इनके फार्महाऊस में हरी सब्जियाँ लगी हुई है जो मुंबई,  दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई जैसे महानगरों तक जाती हैं। वर्तमान में सब्जी की मांग भी अच्छी है और कीमत भी अच्छी मिल रही है किन्तु जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए वे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से हरी सब्जियों का वितरण मंडला एवं डिण्डौरी जिले के गांव-गांव तक वितरण करा रहे हैं। श्री लोहान ने बताया कि 24 मार्च को उन्होंने 10 क्विंटल सब्जी का वितरण किया था जो अब लगभग 300 क्विंटल प्रतिदिन तक पहुंच गया है। उन्होंने अब तक हजारों क्विंटल सब्जी का निःशुल्क वितरण कर दिया है। फार्महाऊस में लगभग 200 श्रमिक कार्यरत हैं जो सब्जियाँ तोड़कर वाहनों में रखते हैं, इन सबका व्यय भी संदीप लोहान स्वयं वहन कर रहे हैं। बताना उचित होगा कोरोना वायरस संक्रमण के लिए स्थापित प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए भी उन्होंने एक लाख रूपये का चैक कलेक्टर मंडला को सौंपा है।