◆ लोगों को दी जा रही हैं अनाज की मदद
◆ बुध्द विहार समिति द्वारा लगातार किया जा रहा हैं दान
युवा काफिला,सारणी-
सम्पूर्ण विश्व सहित हमारा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। भारत में इन दिनों लॉकडाउन 3 मई तक लागू है, जिस वजह से हर गली-मोहल्ला और राज्य की सीमाएं बंद है। सरकारें जो भी योजनाएं व कदम उठा रही हो, इसमें फंड इकट्ठा करना बेहद ही गंभीर मुद्दा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के सारणी में त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति सारनी द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण महामारी एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर पालिका क्षेत्र सारणी को रुपये पच्चीस हजार की राशि दान स्वरुप भेंट की गई । ज्ञात हो कि बुध्द धम्म में दान का अत्याधिक महत्व है।
समिति के अध्यक्ष आयुष्मान नारायण चौकीकर, सचिव विट्ठल ढोके, इंजीनियर सुभाष नागले , आयुष्मान दिनानाथ चौकीकर, नगर पालिका से आयुष्मान सुनील सहारे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी आयुष्मान सी. के. मेश्राम , नगर पालिका परिषद् सारनी को भेंट किया गया। साथ ही जब से देश में लॉक डाउन लागू हुआ है तभी से त्रिरत्न बौद्ध विहार समिति सारनी द्वारा गरीब असहाय परिवारों को कच्चा अनाज जैसे आटा,चावल,दाल तेल,पोहा,शक्कर , चाय पत्ती साबुन आदि की कट्टियां बनाकर 50-60 परिवारों को उपलब्ध करायें गये हैं। समिति के सचिव आयुष्मान विट्ठल ढोके द्वारा भी नगर पालिका प्रशासन सारणी स्वप्रेरणा से 10000/-(दस हजार रुपये) कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव हेतु सहयोग राशी दान की हैं।