भोपाल-
मदद के लिए बढ़ रहे हैं हाथ
कोरोना महामारी से जंग के चलते आम जनता के साथ-साथ मजदूर वर्ग के लिए यह समय किसी काल से कम नहीं हैं । ऐसा ही मानवता को सलाम करता एक कार्य राजधानी भोपाल के कोलार उपनगर के स्वागत ड्रीम लैंड निवासियों के द्वारा किया गया। जिसमें सभी दान दाताओं के सहयोग से उपनगर के सुदूर और वंचित वर्गो के लोगों को मास्क,सैनिटाइजर एवं भोजन उपलब्ध कराया गया। इस मानवता के कार्य में दानदाताओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। लोग अपनी स्वेच्छा से आगे आकर जनभागीदारी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। दानदाताओं में संघमित्रा दशरथ,आशीष चटकवार,सिंधु गजभिये, दशरथ गजभिये सहित गणमान्य लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए ।