भोपाल -
एक ओर संपूर्ण विश्व एक भयानक त्रासदी से भयभीत है और इस विपरीत परिस्थिति में प्रत्येक व्यक्ति जो रोज कमाकर खाता था वह शासन द्वारा दिए जाने वाले भोजन की आस लगाए बैठा हैं। भूख और प्यास से प्रभावित ये लोग अब घरों से निकलने को मजबूर हैं । इन सब बदलावो को महसूस करते हुए राजधानी भोपाल की स्वयंसेवी संस्था माधोराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी भोपाल द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन व सब्जियों का वितरण कोलार उपनगर के न्यू आंबेडकर नगर में किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल रंगारे ने बताया कि सोसायटी द्वारा 200 भोजन के पैकेट विगत तीन दिनों से वितरित किए जा रहे हैं। लॉक डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस मुुुहिम के तहत हमारी सोसायटी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैैं। इस पुनीत कार्य में सोसायटी के रमेश कठाने, सुमित ढोके,अनिल चनकापुरे एवं कौटिल्य एकेडमी भोपाल की टीम उपस्थित रही ।