कोरोना हेल्प/बौद्ध भिक्षु शाक्यपुत्र सागर के साथ वी. के. बाथम पूर्व प्रमुख सचिव ने किया राशन वितरण

  • बुद्धभूमि महाविहार में टीम का हौसला बढाने के लिए विशेष रूप से वी. के.बाथम,पूर्व प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन

  • 42 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया


युवा काफिला,भोपाल -
राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़तेे ही जा रहे है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 1400 लोग पीड़ित हैं और कोरोना पीड़ित मौतों की संख्या 444 हो गई है।  राजधानी में लॉकडाउन के चलते देहाड़ी मजदूरों के रोजी-रोटी के सारे कामकाज बंद हैं। इसी कारण गरीब परिवारों के सामने रोटी की समस्या आन पड़ी है। प्रशासन ऐसे लोगों की लगातार मदद करने में जुटी हुई है, वहीं भोपाल के गोल्डन बुद्धा स्टेच्यू के चुना भट्टी क्षेत्र में स्थित मैत्रेय बुध्द विहार बुद्धभूमि महाविहार में टीम का हौसला बढाने के लिए विशेष रूप से वी. के. बाथम,पूर्व प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन की उपस्थिति में 42 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। बौद्ध भिक्षु शाक्यपुत्र सागर सहित समाज के समाजसेवी लोग भी मिलकर गरीब परिवारों तक रोज राशन व खाद्य सामग्री पहुँचा रहे हैं।


कोरोना की लड़ाई में भिक्षु शाक्यपुत्र सागर के साथ भंते राहुल पुत्र शहर के घनी बस्तियों में पहुंचकर हाथों को सैनिटाइज करने का तरीका और सैनिटाइजर के साथ मास्क व साबुन की टिकिया भी बांट रहे हैं ।