भोपाल-
मध्यप्रदेश में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की दो शीर्ष महिला अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई। इनमें से एक आईएएस अधिकारी हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों महिला अधिकारी भोपाल में पदस्थ हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार को आईएएस अधिकारी और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की क्रास सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो अफसरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एम्स में हुई जांच में आईएएस प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और अपर संचालक हेल्थ डॉ. वीणा सिन्हा की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।इसके अलावा करोंद सब्जी मंडी के एक व्यापारी भी संक्रमित मिला हैं। राजधानी की करोंद मंडी कल बन्द की जा सकती हैं क्योंकि आलू प्याज के बड़े व्यापारी अब्दुल गफ्फार की जांंच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे करोद मंडी कल बंद हो सकती है और इसे कंटेन्मेंट एरिया किया जायेगा घोषित किया जाएगा। भोपाल में अब तक 17 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
12 आईएएस हुए सेल्फ होम क्वारैंटाइन
आईएएस जे. विजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश के कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। ये या तो विजय कुमार के सीधे संपर्क में थे या उनके साथ बैठकों में शामिल हुए थे । दो आईएएस की रिपोर्ट और पॉजिटिव आने से इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। दोनों ही अफसरों को एम्स में एडमिट कराया गया है। साथ ही, इनके परिवार के सदस्यों का सैंपल लेने के बाद होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। दोनों अफसरों के चार इमली स्थित घर के आसपास के इलाके को निषेध क्षेत्र घोषित करने के बाद अभी बैरिकेटिंग की जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को विजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग के 150 लोगों को निगरानी में लिया गया है।