कोरोना संक्रमण के प्रभाव से स्वयं और समाज को सुरक्षित रखने और संक्रमण के संभावित फैलाव को डिटेक्ट कर त्वरित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल के आमजन से अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति विगत 15 से 20 दिनों के विभिन्न लोगों से मिलने की कांटेक्ट हिस्ट्री को पेपर ,डायरी या नोट बुक में लिख कर रखें।
इसमें विशेषकर दूसरे शहरों में जाने और वापस आये लोगो से ,घर से बाहर जाने वाले और घर में बाहर से आने वाले लोगो की साथ ही अपने कार्य के दौरान अलग-अलग लोगों से विशेष रूप मिलने वाले नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अपने कांटेक्ट हिस्ट्री को घर में बैठकर नोट कर ले और रोज उसे अपडेट करें कि प्रत्येक दिन कितने लोगों से मिले और कहां कहां गए थे।
भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमण के व्यक्ति मिल रहे हैं। कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नोट करने से भोपाल में कम्युनिटी फैलाव रोकने में मदद मिलेगी और तुरन्त ही मेडिकल व्यवस्थाओ को उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे यह फायदा है कि यदि आपके संपर्क का कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उससे आपका और आपके परिवार का बचाव हो सकेगा। इस रिकॉर्ड के द्वारा संबंधित लोगों के निवास पर जाने वाले और मिलने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सकेगी और संक्रमण को रोकने के साथ साथ त्वरित इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सकेगी।